मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 : Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana Online Application Form

 Kanya Sumangala Yojana: किसी भी समाज में बेटियों का शिक्षित और सुपोषित होना उस समाज के विकास को दिखाता है। बेटियों को शिक्षित और पोषित करके न केवल उस बेटी का विकास किया जा सकता है बल्कि आगे आने वाले पूरे परिवार का विकास किया जा सकता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की बेटियों की शिक्षा तथा पोषण स्तर में सुधार करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत सभी पात्र बेटियों को 6 अलग-अलग किस्तों में 25000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Kanya Sumangala Yojana

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana में आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े।  

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना राज्य में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करके उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसी भी पात्र बेटी को जन्म से लेकर स्नातक डिग्री या किसी अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने तक कुल मिलाकर 25000 रुपए की धनराशि 6 अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी। जिसमें पहली किस्त का प्रारंभ बालिका के जन्म होने पर 5000 रुपए की होगी।

वर्तमान में अधिकांश राज्यों की सरकारें अपने राज्य में बेटियों तथा महिलाओं को सशक्त और शिक्षित करने के लिए कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। क्योंकि हमारे देश में बेटियों को लेकर एक नकारात्मक सोच रहती है जिस वजह से कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध देखने को मिलते हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लिंगानुपात को सुधारने तथा बालिकाओं के पोषण स्तर और शिक्षा में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लागू किया है।   

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: Overview

आर्टिकल का नाम Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana
किसने शुरू कीयूपी सरकार ने
वर्ष2024
लाभार्थीबेटियों की शिक्षा तथा पोषण स्तर में सुधा करना।         
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • यह योजना बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक में प्रवेश तक 25000 रुपए की धनराशि उपलब्ध कराएगी।
  • 5000 रुपए की पहली किस्त बालिका के जन्म होने पर तथा 2000 रुपए की दूसरी किस्त एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण होने पर दी जाएगी।
  • 3-3 हज़ार रुपए की तीसरी तथा चौथी किस्त बालिका की पहली कक्षा तथा छठी कक्षा में प्रवेश होने पर दी जाएगी।
  • इसी तरह पांचवी किस्त में 5000 रुपए कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर दिए जाएंगे
  • 7000 रुपए छठी तथा अंतिम क़िस्त दसवीं या 12वीं पास करके स्नातक या फिर किसी दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।

पारदर्शी किसान सेवा योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता

  • बेटी के माता-पिता उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिए।
  • एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां ही आवेदन के लिए पात्र होंगी। 
  • परिवार की वार्षिक आय 300000 रूपए से अधिक ना हो।
  • बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 के पश्चात हुआ हो।
  • जुड़वा होने की स्थिति में अधिकतम तीन बच्चियों को योजना का लाभ दिया जा सकता है । 

आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर नया उपयोगकर्ता खुद को पंजीकृत करें कि सेक्शन में I Agree पर CLICK करके Continue कर दें।
  • अब मांगे गए सवाल का जवाब देकर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले।
  • प्राप्त यूजर आईडी के माध्यम से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करके जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट पर CLICK कर दें।

फ्री सिलाई मशीन योजना

Leave a Comment

error: Content is protected !!